वापस
In English|

चित्र दीर्घा - जुलाई 2018

  • 1 जुलाई, 2018 को, नई दिल्‍ली में, भारतीय सनदी लेखाकार संस्‍थान की प्‍लेटिनम जुबली के उद्घाटन समारोह में भाग लेते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 1 जुलाई, 2018 को, नई दिल्‍ली में, भारतीय सनदी लेखाकार संस्‍थान की प्‍लेटिनम जुबली के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 6 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति भवन में भूटान के माननीय प्रधान मंत्री, श्री दाशो शेरिंग तोब्गे भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द से भेंट करते हुए।
  • 7 जुलाई, 2018 को, गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे (आई एन एस, हंस) पर आगमन पर सलामी गारद का निरीक्षण करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 7 जुलाई, 2018 को, गोवा में गोवा विश्‍वविद्यालय के 30वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लेते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 7 जुलाई, 2018 को, गोवा की राज्‍य सरकार द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 7 जुलाई, 2018 को, गोवा की राज्‍य सरकार द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 8 जुलाई, 2018 को, ओल्‍ड गोवा के यूनेस्‍को विश्‍व विरासत स्‍थल बेसिलिका ऑफ बोम जीसस में भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 8 जुलाई, 2018 को, मारडोल के श्री मंगेशी मंदिर के दर्शन करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 11 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति भवन में भारतीय रक्षा सम्‍पदा सेवा, भारतीय दूरसंचार सेवा और पी एंड बिल्डिंग वर्क्‍स सर्विस के प्रशिक्षु-अधिकारियों से भेंट करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 11 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति भवन में स्‍लोवाक गणराज्‍य के नामित माननीय राजदूत श्री इवान लांसारिक्‍स भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द को अपना प‍रिचय-पत्र प्रस्‍तुत करते हुए।
  • 11 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति भवन में एल सल्‍वाडोर गणराज्‍य के नामित माननीय राजदूत श्री एरियल अंदरादे गलिंदो भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द को अपना प‍रिचय-पत्र प्रस्‍तुत करते हुए।
  • 11 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति भवन में इक्‍वाडोर गणराज्‍य के नामित माननीय राजदूत श्री हेक्‍टर कोएवा जाकुम भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द को अपना प‍रिचय-पत्र प्रस्‍तुत करते हुए।
  • 11 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति भवन में उरुग्‍वे के नामित माननीय राजदूत श्री अल्‍वारो ए. मालमिएरका भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द को अपना प‍रिचय-पत्र प्रस्‍तुत करते हुए।
  • 11 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति भवन में फिजी गणराज्‍य के नामित माननीय उच्‍चायुक्‍त श्री योगेश पुंज भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द को अपना प‍रिचय-पत्र प्रस्‍तुत करते हुए।
  • 11 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति भवन में केन्‍या गणराज्‍य के नामित माननीय उच्‍चायुक्‍त श्री विली किपकोरिर बेट भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द को अपना प‍रिचय-पत्र प्रस्‍तुत करते हुए।
  • 12 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति भवन में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य मंत्री, श्री योगी आदित्‍यनाथ भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द से भेंट करते हुए।
  • 13 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति भवन में केन्‍द्रीय उच्‍चतर शिक्षा संस्‍थानों के कुलपतियों, निदेशकों और प्रमुखों के साथ, भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द ।
  • 15 जुलाई, 2018 को, हरियाणा में धानक सभा फतेहाबाद और संत कबीर धानक समाज कर्मचारी कल्‍याण संघ द्वारा आयोजित शिरोमणि कबीर प्रकट दिवस (कबीर जयंती) समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द ।
  • 15 जुलाई, 2018 को, हरियाणा में धानक सभा फतेहाबाद और संत कबीर धानक समाज कर्मचारी कल्‍याण संघ द्वारा आयोजित शिरोमणि कबीर प्रकट दिवस (कबीर जयंती) समारोह को संबोधित करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द ।
  • 16 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति सम्‍पदा, नई दिल्‍ली में ‘वन महोत्‍सव’ के अवसर पर सुगंधीय पौधे, बांस और गुलमोहर के पौधे लगाते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द और भारत की प्रथम महिला।
  • 19 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थानों, भारतीय अभियांत्रिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, स्‍कूल ऑफ प्‍लानिंग एंड आर्किटेक्‍चर, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्‍थानों (पीपीपी) के निदेशकों के साथ भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 20 जुलाई, 2018 को, पश्चिम बंगाल के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान खड़गपुर के 64वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में एक विद्यार्थी को स्‍वर्ण पदक प्रदान करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 20 जुलाई, 2018 को, पश्चिम बंगाल के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान खड़गपुर के 64वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में एक विद्यार्थी को उपाधि प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 20 जुलाई, 2018 को, पश्चिम बंगाल के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान खड़गपुर में सावित्रीबाई फुले गर्ल्‍स हॉस्‍टल तथा एपीजे अब्‍दुल कलाम इंटरनेशनल विजिटर्स गेस्‍ट हाऊस की आधारशिला रखते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 23 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति भवन में इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय वन अकादमी, देहरादून के भारतीय वन सेवा (2017 बैच) के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 24 जुलाई, 2018 को, नई दिल्‍ली में मुख्‍य समिति कक्ष, संसद सौध में अध्‍यक्षीय शोध क़दम की तीसरी वर्षगांठ के समारोह में भाग लेते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 24 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति भवन सांस्‍कृतिक केंद्र में ‘चलो जीते हैं’ फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग के दौरान भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 25 जुलाई, 2018 को, छत्‍तीसगढ़ के हीरानार में समेकित कृषि प्रणाली पर किसान स्‍वयं सहायता समूहों से बातचीत करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 25 जुलाई, 2018 को, छत्‍तीसगढ़ के हीरानार में समेकित कृषि प्रणाली पर महिला स्‍वयं सहायता समूहों से बातचीत करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 25 जुलाई, 2018 को, छत्‍तीसगढ़ के हीरानार में ‘वनवासी कल्‍याण आश्रम’ स्‍कूल के विद्यार्थियों से बातचीत और उनके साथ दोपहर के भोज के समय भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 25 जुलाई, 2018 को, छत्‍तीसगढ़ के दंतेश्‍वरी मंदिर के दर्शन करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 25 जुलाई, 2018 को, छत्‍तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के जावंगा में श्री अटल बिहारी वाजपेयी एजुकेशन सिटी में संचालित ‘आस्‍था विद्या मंदिर’ के एक विद्यार्थी से बातचीत करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 25 जुलाई, 2018 को, छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, जावांगा में श्री अटल बिहारी वाजपेयी एजूकेशन सिटी में संचालित सक्षम स्‍कूल में दिव्‍यांग विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 25 जुलाई, 2018 को, छत्‍तीसगढ़ के जावांगा में श्री अटल बिहारी वाजपेयी एजूकेशन सिटी में संचालित युवा बीपीओ के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 25 जुलाई, 2018 को, छत्‍तीसगढ़ के चित्रकूट में लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 26 जुलाई, 2018 को, जगदलपुर, छत्‍तीसगढ़ के बलीराम कश्‍यप स्‍मृति कॉलेज कैम्‍पस में एक मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल का लोकार्पण करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 26 जुलाई, 2018 को, जगदलपुर, छत्‍तीसगढ़ के बलीराम कश्‍यप स्‍मृति कॉलेज कैम्‍पस में जनसमूह को संबोधित करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 27 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति भवन में सहायक सचिवों (2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी) के साथ भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 27 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति भवन में सहायक सचिवों (2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी) के साथ भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।
  • 27 जुलाई, 2018 को, राष्‍ट्रपति भवन में सहायक सचिवों (2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी) के साथ भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द।