Back

इस शनिवार अर्थात् 6 फरवरी से जनता के भ्रमण के लिए राष्ट्रपति भवन फिर से खुलेगा

राष्ट्रपति भवन : 01.02.2021

राष्ट्रपति भवन का भ्रमण, जिसे कोविड-19 के कारण 13 मार्च, 2020 से बंद कर दिया गया था, इस शनिवार यानी 6 फरवरी, 2021 से जनता के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। राष्‍ट्रपति भवन, शनिवार और रविवार (सरकारी अवकाशों को छोड़कर) को खुला रहेगा। वेबसाइट https://presidentofindia.gov.in या https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ पर जाकर आगंतुक अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। पहले की तरह, प्रति आगंतुक 50/- रुपये का सामान्य पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों को बनाए रखने की दृष्टि से पहले से बुकिंग के लिए, 1030 बजे, 1230 बजे और 1430 बजे के तीन टाइम स्लॉट तय किए गए हैं, जिसमें आगंतुकों की प्रति स्लॉट अधिकतम सीमा 25 निर्धारित की गई है। भ्रमण के दौरान, आगंतुकों को कोविड प्रोटोकॉल, जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनाआदि का पालन करना होगा।