Back

मुगल उद्यान 6 मार्च, 2018 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा

राष्ट्रपति भवन : 01.03.2018

राष्ट्रपति भवन का मुगल उद्यान 06 मार्च, 2018 तक (होली के उपलक्ष्य में 2 मार्च, 2018 को छोड़कर) 0930 बजे से 1600 बजे के बीच खुला रहेगा। उद्यान 10-11 मार्च, 2018 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए जाने वाली इंटरनेशनल सोलर एलायंस समिट की तैयारी के कारण पूर्व उल्लिखित समय से पहले आम जनता के लिए बंद हो जाएगा।

आम जनता के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति संपदा के गेट संख्या 35 से होगा जहां नॉर्थ एवेन्यू, राष्ट्रपति भवन की सीमा से मिलती है।

मुगल उद्यान 7 मार्च, 2018 को 0930 बजे से 1600 बजे तक केवल किसानों, दिव्यांगों, रक्षा/अर्ध सैन्य बलों तथा दिल्ली पुलिस कर्मियों जैसे विशेष दर्शक वर्ग के लिए खुला रहेगा। इनके लिए प्रवेश और निकास गेट संख्या 35 से होगा।

स्पर्श और सुगंधीय उद्यान 07 मार्च, 2018 को 1100 बजे से 1600 बजे तक केवल दृष्टि-बाधित लोगों के लिए खुला रहेगा। प्रवेश और निकास चर्च रोड (नॉर्थ एवेन्यू से आगे) स्थित गेट संख्या 12 से होगा।

यह विज्ञप्ति 1245 बजे जारी की गई