Back

‘नाविका सागर परिक्रमा’ के चालक दल के सदस्यों ने राष्ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 01.06.2018

हाल ही में जलमार्ग से विश्व की परिक्रमा करने वाली आईएनएसवी तारिणी के चालक दल की 6 महिला अधिकारियों ने आज (1 जून, 2018) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्‍द से भेंट की।

महिला अधिकारियों का राष्ट्रपति भवन में स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने जो अभियान शुरू किया था, वह चुनौतियों से भरा हुआ था- जिसमें प्रतिकूल मौसम व अशांत समुद्र में पूरे विश्व की जल यात्रा करना और 194 दिनों की जल यात्रा के दौरान 20000 समुद्री मील का नौवहन शामिल है। उनकी सफलता कभी हार न मानने के दृढ़ संकल्‍प दृष्टिकोण, टीम वर्क, मानसिक और शारीरिक चुस्‍ती और पेशेवर उत्कृष्टता का उदाहरण प्रस्‍तुत करती है।

राष्ट्रपति ने कहा कि चालक दल की सफलता केवल उसकी अपनी सफलता नहीं है। यह, हमारे देश की प्रत्येक बेटी की सफलता है और उसकी प्रेरणा है। यह सफलता महिलाओं की शक्ति का जीवन्‍त उदाहरण है।

आईएनएसवी तारिणी का यह अभियान 10 सितंबर 2017 को गोवा सेशुरू किया गया था और 10 मई 2018 को गोवा वापसी पर संपन्न हुआ। लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी इस जलयान की कप्तान थीं और चालक दल में लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल, पी. स्‍वाति, बी.ऐश्वर्या और लेफ्टिनेंट एस. विजया देवी तथा पायल गुप्ता शामिल थीं।

254 दिन की अपनी जल यात्रा(पड़ाव शामिल) के दौरान जलयान ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फ़ॉकलैंड द्वीपसमूह(यूके), दक्षिण अफ्रीका और मॉरीशस में पड़ाव किए। चालक दल ने भारतीय मौसम विभाग द्वारा मौसम की सही भविष्यवाणी के लिए नियमित आधार पर मौसम संबंधी, समुद्री और तरंगों संबंधी आंकड़ों का संकलन और अद्यतनीकरण किया तथा गहरे समुद्र में समुद्री प्रदूषण को मॉनिटर किया और उसकी सूचना दी।

यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई।