Back

भारत के राष्ट्रपति कल मद्रास विधान परिषद के 100वें वर्ष के स्‍मारक समारोह में भाग लेंगे और चेन्नई में कलैनार डॉ. एम. करुणानिधि की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

राष्ट्रपति भवन: 01.08.2021

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द, कल (2 अगस्त, 2021) चेन्‍नई में, मद्रास विधान परिषद के 100वें वर्ष के स्‍मारक समारोह को संबोधित करेंगे और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री, कलैनार डॉ. एम. करुणानिधि की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

तमिलनाडु में अपने प्रवास (2 से 6 अगस्त, 2021) के दौरान, राष्ट्रपति 4 अगस्त, 2021 को वेलिंगटन में ‘डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज’ भी जाएंगे और 77वें स्टाफ कोर्स के अध्‍ययनरत अधिकारियों को संबोधित करेंगे।