Back

गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति भवन : 01.09.2019

Download PDF

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा :-

"गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
गणेश चतुर्थी का पर्व मंगलमूर्ति श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। गणेश जी विद्या, ज्ञान और समृद्धि जैसे जीवन-मूल्यों के प्रतीक हैं। राष्ट्रीय विकास और समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए इन जीवन-मूल्यों और लक्ष्यों को हमें आत्मसात करना चाहिए।
आइए, हम सब मिलकर यह त्योहार पारंपरिक उत्साह तथा हर्षोल्लास से मनाएं।”