Back

भारत के राष्ट्रपति कल गुजरात की यात्रा करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 01.10.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द कल (2अक्तूबर, 2017) गुजरात की यात्रा पर जाएंगे।

राष्ट्रपति, महात्मा गांधी के जन्म स्थान,कीर्ति मंदिर, पोरबंदर में उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। बाद में,वह कीर्ति मंदिर में ‘ग्रामीण गुजरात’को खुले में शौच से मुक्त घोषित किए जाने के संबंध में गुजरात सरकार द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग लेंगे।

राष्ट्रपति, जाफराबाद मछुवाही बंदरगाह में घाट और अन्य सुविधाओं का उद्घाटन;वेरावल और पोरबंदर मछवाही बंदरगाह का उन्नयन;नवीबंदर, मियानी और सलाया मत्स्य अवतरण केन्द्र,मंगरोल फेस-3 मछुवाही बंदरगाह के विकास का शिलान्यास;वेरावल चरण-2, पोरबंदर चरण-2,नवाबंदर, मंधावड़ और सूत्रपाद मछुवाही बंदरगाहों के विकास की घोषणा तथा मंगरोल में45 गांवों की मंगरोल ग्रामीण जल आपूर्ति संवर्धन योजना जैसी अनेक परियोजनाओं/पहलों का उद्घाटन/शिलान्यास भी करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1630 बजे जारी की गई।