Back

भूटान के नरेश ने राष्ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 01.11.2017

भूटान के नरेश, महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने महारानी और भूटान के युवराज के साथ आज (1 नवम्बर, 2017) को राष्ट्रपति भवन में श्री राम नाथ कोविन्द से भेंट की।

नरेश और महारानी का भारत में स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उनके राजतिलक दिवस की वार्षिकी पर नरेश का स्वागत करना सौभाग्य की बात है।

राष्ट्रपति ने भूटान नरेश के राजकाल का प्रथम दशक सफलतापूर्वक पूर्ण करने और एक स्थायी, खुशहाल और प्रगतिशील भूटान के प्रति उनके दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपनी अंतरंग विशेष संस्कृति को बचाते हुए तथा पर्यावरण की संरक्षा करते हुए भूटान की तीव्र प्रगति से भारत बेहद प्रसन्न है। भारत, भूटान के साथ अपना ज्ञान, अनुभव और संसाधन साझा करके सदैव खुश रहा है। हमारे विकास सहयोग को भूटान की सरकार और वहां की जनता द्वारा निर्धारित प्राथमिकताओं से मार्ग-दर्शन मिलता रहा है।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और भूटान जिस प्रकार से द्विपक्षीय संबंधों के साझेदार हैं, वह एक उदाहारण प्रस्तुत करता है। हमारे संबंध अनूठे और विशिष्ट हैं। हमारे द्विपक्षीय संबंध नितान्त विश्वास और समझ पर आधारित हैं। हमें इसे द्विपक्षीय सहयोग का आदर्श बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए जिससे अन्य पड़ोसी देशों का ध्यान आकर्षित हो।

राष्ट्रपति ने हाल ही में डोकलाम में स्थिति की बहाली में भूटान नरेश के व्यक्तिगत रूप से शामिल होने की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि डोकलाम में स्थिति से निपटने के लिए भारत और भूटान जिस प्रकार एकजुट हुए, वह हमारी मैत्री का स्पष्ट प्रमाण है।

यह विज्ञप्ति 1230 बजे जारी की गई