जर्मन संघीय गणराज्य की चांसलर डॉ. एंजेला मर्केल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 01.11.2019
जर्मन संघीय गणराज्य की चांसलर डॉ. एंजेला मर्केल ने आज (1 नवंबर, 2019) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द से मुलाकात की।
भारत में जर्मन चांसलर का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि जर्मनी के साथ भारत के मजबूत वाणिज्यिक संबंधों को देखते हुए, भारत यूरोपीय संघ के भीतर ‘यूरोपीय संघ और भारत के बीच वृहत स्तर पर आधारित संतुलित व्यापार और निवेश समझौते’ के पुनरारंभ और समापन के प्रयासों में जर्मनी के समर्थन को महत्वपूर्ण मानता है। दोनों पक्षों के व्यापारिक समुदायों को इससे न केवल मजबूत सकारात्मक संकेत मिलेगा, बल्कि भारत-जर्मनी द्विपक्षीय व्यापार और प्रौद्योगिकी सहयोग को भी बढ़ावा मिलेगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-जर्मनी वैश्विक साझेदारी प्रगति की राह पर है। हमें विश्व में बहुपक्षवाद और बहु-ध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए। संशोधित स्वरुप वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की स्थायी सदस्यता के लिए भारत और जर्मनी उचित दावेदार हैं। इस संबंध में, जी-4 के सदस्य के रूप में हमारा समन्वय महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रपति ने कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है जिससे विश्व समुदाय को साथ मिलकर निपटना चाहिए और दुनिया के हर हिस्से में आतंकवाद के सुरक्षित ठिकानों को नष्ट कर दिया जाना चाहिए। आंतकवाद से लड़ाई में भारत और जर्मनी को सहयोग मजबूत करने के साथ-साथ ‘फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स’ की बैठकों में अपनी-अपनी सोच में तालमेल बनाए रखने की आवश्यकता है।