भारत के राष्ट्रपति ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में श्री राम चंद्र मिशन के नए वैश्विक मुख्यालय ‘कान्हा शान्ति वनम’ का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति भवन : 02.02.2020
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में आज (2 फरवरी, 2020) श्री राम चंद्र मिशन के नए वैश्विक मुख्यालय ‘कान्हा शान्ति वनम’ का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि व्यग्रता, अनिश्चितता, असुरक्षा और वैमनस्य से भरी दुनिया में, श्री राम चंद्र मिशन जैसे संगठनों की जिम्मेदारियां कई गुना बढ़ गई हैं। इन परिस्थितियों में, वे मरहम की तरह आश्वासन भरा स्पर्श प्रदान कर सकते हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि मानवता की दशा और दिशा को परिवर्तित करने के लिए, हमें युवाओं को बड़ी संख्या में अपने साथ जोड़ने और एक बेहतर दुनिया के निर्माण के प्रयासों में उन्हें साथ लेने की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विश्व भर में फैला ‘श्री राम चंद्र मिशन’ समुदाय धरती को एक बेहतर स्थान बनाने और सम्पूर्ण मानव जाति को सकारात्मक ऊर्जा तथा खुशियों से लबरेज़ एक बेहतर समुदाय में परिवर्तित करने में योगदान देगा।