भारत के राष्ट्रपति कल राज्यपालों, उप-राज्यपालों और प्रशासकों के साथ COVID-19 के विरुद्ध किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 02.04.2020
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्दकल (3 अप्रैल, 2020) भारत के उपराष्ट्रपति, श्री एम. वेंकैया नायडू के साथ मिलकर COVID-19 के प्रकोप से उत्पन्न संकट को नियंत्रित करने और संभालने की दिशा में केन्द्र और राज्य स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को गति प्रदान करने की दृष्टि से,सभी राज्यों के राज्यपालोंऔर संघ राज्य-क्षेत्रों के उपराज्यपालों व प्रशासकों के साथ राष्ट्रपति भवन से वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा करेंगे।
राज्यों के राज्यपालों और संघ राज्य-क्षेत्रों के उपराज्यपालों तथा प्रशासकों के साथ आयोजित की जाने वाली यह दूसरी वीडियो-कॉन्फ्रेंस होगी। 27मार्च, 2020 को आयोजित पहली वीडियो-कॉन्फ्रेंस में, 14राज्यपालों और दिल्ली के उपराज्यपाल ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े अनुभव साझा किए। शेष राज्यपाल/उप-राज्यपाल और प्रशासक अपने अनुभव कल साझा करेंगे।
इस वीडियो-कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य राज्यों में COVID-19 की स्थिति, कमजोर वर्गों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ‘रेड-क्रॉस’ की भूमिका, और नोवेल कोरोनावायरस के प्रसार की रोक-थाम के लिए संघ सरकारों तथा राज्य सरकारों के प्रयासों को संबल प्रदान करने में सिविल सोसायटी/स्वैच्छिक संगठनों/निजी क्षेत्र की भूमिका पर चर्चा करना है।