Back

अत्यधिक गर्मी के कारण इस रविवार से चेंज ऑफ़ गार्ड समारोह का आयोजन स्थगित किया जाता है; आयोजन शनिवार को जारी रहेगा

राष्ट्रपति भवन : 02.05.2019

इस रविवार (5 मई, 2019) से मौसम अत्यधिक गर्म होने के कारण ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह का आयोजन अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, इस समारोह का आयोजन प्रत्येक शनिवार को अपने मूल समय पर, अर्थात् 1000 से 1040 बजे (15 नवंबर से 14 मार्च) और 0800 बजे से 0840 बजे (15 मार्च से 14 नवंबर) तक जारी रहेगा।

चेंज ऑफ गार्ड समारोह को देखने का अनुरोध वेबसाइट के लिंक https://rb.nic.in/rbvisit/rbvisit_cog.aspx के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। आगंतुकों को नवीनतम जानकारी के लिए वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी जाती है।