Back

भारत के राष्ट्रपति ने कीर्ति मंदिर, पोरबंदर ; ग्रामीण गुजरात के ओडीएफ स्तर की घोषणा करने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित किया

राष्ट्रपति भवन : 02.10.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (02 अक्तूबर, 2017) को महात्मा गांधी के जन्म स्थान कीर्ति मंदिर पोरबंदर का दौरा किया और इस मौके पर बापू को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद, राष्ट्रपति ने कीर्ति मंदिर पर ग्रामीण गुजरात के लिए ओडीएफ स्टेट्स घोषित करने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि इस शुभ अवसर पर महात्मा गांधी के जन्म स्थान का दौरा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। ग्रामीण ओडीएफ स्टेट्स का लक्ष्य प्राप्त करके गुजरात ने गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए गुजरात के मुख्य मंत्री और उनकी समस्त टीम को बधाई दी।

राष्ट्रपति ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मचारी और सरकारी विभागों की जिम्मेदारी नहीं है; यह एक बहुसाझेदार राष्ट्रीय आंदोलन है। लगभग 100 वर्ष पूर्व गांधी जी स्वयं शौचालय की स्वच्छता करके यह बात समझाना चाहते थे। 02 अक्तूबर, 2017 तक स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को हासिल करना महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर राष्ट्रपिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गुजरात द्वारा आज की उपलब्धि स्वच्छ भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।

राष्ट्रपति ने सरदार पटेल जिनका जन्मदिन भी इसी महीने में 31 अक्तूबर को है, याद किया और कहा कि एक ओर महात्मा गांधी हमारे स्वतंत्रता संग्राम के नेता था वहीं दूसरी ओर सरदार पटेल हमारी राष्ट्रीय एकता के निर्माता थे। बापू और सरदार पटेल के योगदान के बगैर आधुनिक भारत की कल्पना करना असंभव है और ये दोनों व्यक्ति भारत को गुजरात की भेंट थे।

यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई