Back

भारत के राष्ट्रपति ‘इंडिया टुडे सफाईगिरी सम्मेलन’ में शामिल हुए और सचिन तेंदुलकर को ‘सर्वाधिक प्रभावी स्वच्छता राजदूत’ पुरस्कार प्रदान किया

राष्ट्रपति भवन : 02.10.2019

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द आज (2 अक्टूबर, 2019) नई दिल्ली में ‘इंडिया टुडे सफाईगिरी सम्मेलन’ में शामिल हुए, उन्होंने उपस्थित समूह को संबोधित किया तथा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर श्री सचिन तेंदुलकर को ‘सर्वाधिक प्रभावी स्वच्छता राजदूत’ पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश में शुरु किए गए स्वच्छता के कार्यक्रमों ने पिछले पांच वर्ष के दौरान एक जन-आंदोलन का रूप ले लिया है। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री से लेकर ग्राम पंचायत के प्रधान तक सभी ने, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, भाग लिया है। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की ऐतिहासिक सफलता सबकी भागीदारी से ही हासिल हो सकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज शाम भारत को खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किए जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर यह उन्हें सही अर्थों में श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हालांकि संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थायी विकास के लक्ष्यों को सन 2030 तक प्राप्त करना तय किया गया था परन्तु पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि यह लक्ष्य 11 वर्ष पहले ही हमने प्राप्त कर लिया है। इस उपलब्धि का श्रेय आप सब व पूरे देश को जाता है।

राष्ट्रपति ने कहा कि स्वच्छता निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिसे आगे भी सदैव जारी रखे जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी उपलब्धियों से संतुष्ट होकर नहीं बैठना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान में और सुधार लाने के लिए देश भर में गाँव, ब्लॉक और जिला स्तर पर स्वच्छता का एक प्रतिस्पर्धी मॉडल विकसित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पांच साल की उपलब्धि के आधार पर, हमें स्वच्छता अभियान में प्रौद्योगिकी का उपयोग शुरू करके ओडीएफ प्लस के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करना चाहिए।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमें एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए स्वच्छता को अपने सामूहिक सामाजिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना है। एक ऐसी सामूहिक सोच को आगे बढ़ाना है जिससे हर व्यक्ति यह सोचे कि मेरा घर, मेरी गली, मेरी सड़क, मेरा गांव, मेरा कस्बा या मेरा शहर सबसे अधिक साफ और सुंदर हो।