ईस्टर की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति भवन : 03.04.2021
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को बधाई दी।
अपने सन्देश में, राष्ट्रपति ने कहा, "ईस्टर के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को, विशेष रूप से ईसाई समुदाय के लोगों को, बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
यीशु मसीह के पुनर्जीवन की स्मृति में यह त्योहार विश्वभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यीशु मसीह मानवता, क्षमा, त्याग, करुणा और सच्चाई के प्रतीक हैं। उनके जीवन से हमें शांति, प्रेम और भाईचारे की शिक्षा मिलती है।
आइए, इस खुशी के अवसर पर, इन जीवन-मूल्यों का अनुसरण करें जिससे हमारे समाज में प्रेम, स्नेह और सौहार्द का बंधन मजबूत हो तथा देश में समृद्धि और खुशहाली बढ़े”।