Back

भारत के राष्ट्रपति ने नर्सिंग समुदाय के सदस्यों के साथ रक्षाबंधन मनाया

राष्ट्रपति भवन : 03.08.2020

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (3 अगस्त, 2020) राष्ट्रपति भवन में नर्सिंग समुदाय के सदस्यों के साथ रक्षाबंधन मनाया। राष्ट्रपति को राखी की शुभकामनाएं और बधाई देने वालों में ‘भारतीय प्रशिक्षित नर्स संघ’, ‘मिलिट्री नर्सिंग सर्विस’ और ‘राष्ट्रपति सम्पदा क्लिनिक’ के प्रतिनिधि शामिल थे।

संक्षिप्त संवाद कार्यक्रम के दौरान, नर्सों ने राष्ट्रपति को राखी भेंट की और COVID-19 महामारी से निपटने का अपना अनुभव भी साझा किया। राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित किया और उन्हें ऐसा रक्षक बताया जो न केवल लोगों का जीवन बचा रहे हैं, बल्कि कर्तव्य-पथ पर स्वयं के जीवन को भी खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्तव्य के प्रति आपकी इस प्रतिबद्धता से ऐसी नर्सों के प्रति सम्मान का भाव और बढ़ जाता है जो अग्र-पंक्ति की COVID योद्धाओं की भूमिका निभा रही हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि परंपरा तो यह रही है कि रक्षाबंधन के त्योहार के दिन, बहनें, भाईयों से किसी कठिनाई के समय सुरक्षा का भरोसा मांगती हैं, किन्तु नर्सों के मामले में, आप लोग अपने समर्पण और प्रतिबद्धता के माध्यम से, हम सब भाइयों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाती हैं और सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।

मरीजों की देखभाल करते हुए COVID-19 से संक्रमित होने, लेकिन शीघ्र ही स्वस्थ होकर नए जोश के साथ अपनी ड्यूटी फिर से शुरू करने वाली मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) की उन दो सदस्यों का जिक्र करते हुए, राष्ट्रपति ने महामारी के दौरान अपने देशवासियों के प्रति पूर्ण समर्पण और सेवाभाव के लिए पूरे नर्सिंग समुदाय को धन्यवाद दिया। उन्होंने रक्षा बंधन के अवसर पर पूरे नर्सिंग समुदाय को अपनी शुभकामनाएं भी दीं।

इससे पहले, नर्सों ने COVID-19 रोगियों की देखभाल के अपने अनुभव साझा किए, प्रत्येक नर्स ने अपनी-अपनी कहानी बयां की, लेकिन वे सभी अपनी इस राय पर एकमत थे कि बीमारी के बारे में गलत धारणाओं के कारण COVID-19 मरीजों को गंभीर मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है और इस समस्या का समाधान चिकित्सकीय तौर पर तथा परामर्श सेवाओं के माध्यम से किए जाने की आवश्यकता है। राष्ट्रपति ने नर्सों के विचार धैर्यपूर्वक सुने और राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए उन्हें बधाई दी।