Back

गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्‍या पर राष्‍ट्रपति की बधाई

राष्ट्रपति भवन : 03.11.2017

Download PDF

भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्‍द ने गुरु नानक देव जी की जयंती की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को बधाई दी।

अपने संदेश में उन्‍होंने कहा ‘’गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर देश और विदेश में बसे हुए सिख समुदाय के भाइयों और बहिनों को हार्दिक बधाई देता हूं।

गुरु नानक देव ने शांति, सौहार्द और मानव मात्र की एकता का अमर और जीवन्‍त संदेश दिया था। उन्‍होंने शोषण और अत्‍याचार का विरोध किया और वंचित तथा शोषित लोगों के कल्‍याण के लिए समर्पित रहे।‘जपजी’ में संकलित प्रेम और आस्‍था, सत्‍य और त्‍याग तथा नैतिक आचरण की उनकी शिक्षाओं में शाश्‍वत नैतिक मूल्‍य विद्यमान हैं। गुरु नानक देव स्‍त्री और पुरुष में समानता तथा सार्वभौम मानवतावादी मूल्‍यों के प्रतीक हैं।

हममें से हर एक व्‍यक्ति को गुरु नानक की सीख अपने दैनिक जीवन में उतारने का और समाज में एकता, भाईचारा और पारस्‍परिक सौहार्द की भावना को मजबूत करने का प्रयास करते रहना चाहिए।‘’

यह विज्ञप्ति 1730 बजे जारी की गई