भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के वार्षिक "उद्यानोत्सव" का शुभारम्भ किया
राष्ट्रपति भवन : 04.02.2020
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (04 फरवरी, 2020) राष्ट्रपति भवन के वार्षिक "उद्यानोत्सव" का शुभारंभ किया।
मुगल गार्डन, आम जनता के लिए 5 फरवरी, 2020 से 08 मार्च, 2020 तक (रख रखाव के दिन सोमवार को छोड़कर) 1000 बजे से 1600 बजे के बीच खुला रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली में विधानसभा आम चुनाव के कारण ‘उद्यान’ 8 फरवरी, 2020 (शनिवार) को बंद रहेगा।
पिछले वर्षों की तरह सीधे प्रवेश के अलावा, आगंतुक ऑनलाइन बुकिंग सुविधा के माध्यम से उद्यान भ्रमण की अग्रिम योजना बना सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग https://rashtrapatisachivalaya.gov.in पर ‘Explore and Tour’ लिंक पर जाकर की जा सकती है। ऑनलाइन बुकिंग लिंक https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx पर भी उपलब्ध है। सीधे प्रवेश और ऑनलाइन बुकिंग दोनों - निशुल्क हैं।
सात दिन आगे की उपलब्ध ऑनलाइन बुकिंग सुविधा, सप्ताह के कार्य दिवसों (सोमवार से शुक्रवार) में सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक एक-एक घंटे के सात स्लॉट में - और सप्ताहांत (शनिवार और रविवार) तथा छुट्टियों के दिन सुबह 10 बजे, सुबह 11 बजे और सुबह 12 बजे के तीन स्लॉट में विभाजित की गई है। कार्य दिवसों और सप्ताहांत/छुट्टियों पर प्रत्येक घंटे के स्लॉट में क्रमशः 1000 और 2500 आगंतुकों के लिए स्लॉट हैं। कार्य दिवस के दिन आने के लिए एकल बुकिंग में अधिकतम 10 आगंतुकों की बुकिंग की जा सकती है, जबकि सप्ताहांत और छुट्टियों के दिन आने के लिए अधिकतम 5 आगंतुकों की बुकिंग की एक साथ जा सकती है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर दिया जाना अनिवार्य है और एक मोबाइल नंबर से केवल एक बुकिंग की अनुमति है। ऑनलाइन बुकिंग करने वाले आगंतुकों को, पहचान पत्र के साथ आगंतुक प्रवेश पत्र (पेपर प्रिंट या मोबाइल पास) साथ लाना होगा।
ऑनलाइन/सीधे आने वाले सभी आगंतुकों के लिए प्रवेश और निकास की व्यवस्था राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से की गई है; यह गेट, नॉर्थ एवेन्यू के राष्ट्रपति भवन वाले सिरे पर स्थित है। फिर भी, ऑनलाइन आगंतुकों के लिए अलग प्रवेश/कतार की व्यवस्था होगी। उनके लिए अनिवार्य होगा कि वे अपने आबंटित समय स्लॉट का पालन करें। यदि कोई आगंतुक बुक किए गए टाइम स्लॉट के बाद पहुंचता है, तो उनसे "डायरेक्ट वॉक-इन (ऑफलाइन)" आगंतुकों की कतार में शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा।
आगंतुकों से अनुरोध है कि वे पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग/लेडीज़ पर्स, कैमरा, रेडियो/ट्रांजिस्टर, डिब्बे, छतरी, खाने-पीने का सामान इत्यादि न लाएं। यदि कोई ऐसा सामान होगा,तो उसे प्रवेश स्थान पर जमा कराना होगा। सार्वजनिक मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पीने के पानी, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा सहायता/चिकित्सा सुविधा, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों के लिए विश्राम स्थल की व्यवस्था की गई है।