Back

भारत के राष्ट्रपति ने वायु सेना स्टेशन, हाकिमपेट और 5 बेस रिपेयर डिपो को निशान प्रदान किया

राष्ट्रपति भवन : 04.03.2019

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (4 मार्च, 2019) तमिलनाडु के वायु सेना स्टेशन, हाकिमपेट और और 5 बेस रिपेयर डिपो, वायु सेना स्टेशन, सुलूर, कोयम्बतूर को निशान प्रदान किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया के राष्ट्रों के बीच भारत का बढ़ता क़द हमारे सशस्त्र बलों की शक्ति और क्षमताओं के अनुरूप है। भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हम राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करने के लिए अपनी पूरी ताक़त का प्रयोग करेंगे। हमारे वायु योद्धाओं द्वारा पेश मिसाल में, राष्ट्र की रक्षा के लिए हमारे दृढ़ संकल्प की झलक हमारे सशस्त्र बलों मेंदेखी जा सकती है। उनका शौर्य और पेशेवर रवैया हाल ही में तब स्पष्ट सामने आया, जब भारतीय वायु सेना ने एक ज्ञात आतंकवादी शिविर पर प्रतिरक्षात्मक हमले किए।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश की संप्रभु वायु सीमा की सुरक्षा के अलावा, भारतीय वायु सेना मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) कार्यों में भी आगे-आगे रही है। हमारे बहादुर वायु योद्धाओं द्वारा प्रदर्शित समुत्थान-शक्ति और दृढ़ता पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है।

यह विज्ञप्ति 1310 बजे जारी की गई।