Back

भारत के राष्ट्रपति का समारोहिक स्वागत किया गया, जिबूती के राष्ट्रपति के साथ बातचीत हुई, दोनों देशों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए

राष्ट्रपति भवन : 04.10.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द का अफ्रीकी देश की अपनी यात्रा के दूसरे दिन आज प्रातः (04 अक्तूबर, 2017) को जिबूती के प्रेसिडेंशियल पैलेस में समारोहिक स्वागत किया गया। उन्होंने जिबूती गणराज्य के राष्ट्रपति, श्री इस्माइल ओमार गुल्लेह के साथ सलामी गारद का निरीक्षण किया। राष्ट्रपति ने अपने समकक्ष के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता भी की। विदेश कार्यालय स्तर पर भारत और जिबूती के बीच नियमित राजनीतिक परामर्श करने के एक समझौते पर दोनों राष्ट्रपतियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

जिबूती के राष्ट्रपति के साथ अनेक क्षेत्रों में बातचीत के दौरान, जिबूती की यात्रा करने वाले प्रथम भारतीय राष्ट्रपति कोविन्द ने आतंकवाद जैसे साझा चिंता और हित के क्षेत्रों; नवीकरणीय ऊर्जा और विशेषकर अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की सदस्यता के लिए जिबूती के समर्थन; हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सहयोग; जिबूती के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए भारत द्वारा तकनीकी और क्षमता निर्माण सहायता का विशेष उल्लेख किया।

राष्ट्रपति कोविन्द ने खासतौर से 2015 में संघर्ष से प्रभावित यमन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन राहत के दौरान जिबूती के सहयोग के लिए राष्ट्रपति गुल्लेह का आभार व्यक्त किया।

दोपहर में राष्ट्रपति ने जिबूती गणराज्य के राष्ट्रपति के द्वारा आयोजित मध्याह्न राजभोज में भाग लिया। तत्पश्चात राष्ट्रपति कोविन्द अफ्रीका की अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के लिए रवाना हो गए।

अदीस अबाबा में इथियोपिया संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मुलाटू टेशोम एक विशेष सद्भावना के तौर पर राष्ट्रपति कोविन्द का स्वागत करने के लिए बोले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उपस्थित थे। तदुपरांत राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया और उन्होंने इथियोपिया के सांस्कृतिक संगीत प्रस्तुति को देखा।

राष्ट्रपति कोविन्द 45 वर्षों में इथियोपिया की यात्रा करने वाले प्रथम और कुल मिलाकर तीसरे भारतीय राष्ट्रपति हैं। राष्ट्रपति वी.वी. गिरि (1972) और राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन (1965) ने इससे पहले इथियोपिया की यात्रा की थी। राष्ट्रपति दिन में अदीस अबाबा में भारतीय समुदाय के एक समारोह को संबोधित करेंगे। इथियोपिया की उनकी यात्रा कल (05 अक्तूबर) को जारी रहेगी।

यह विज्ञप्ति 1930 बजे जारी की गई