चेंज ऑफ गार्ड समारोह 7 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार पुन: आरंभ होगा; इसका आयोजन प्रत्येक शनिवार को भी जारी रहेगा
राष्ट्रपति भवन : 04.10.2018
प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाला ‘चेंज ऑफ गार्ड' समारोह जिसे पहले खराब मौसम के चलते बंद कर दिया गया था, अब 7 अक्टूबर, 2018 से पुनः आरंभ होगा। समारोह का समय 1730 बजे से 1810 बजे ( 7 अक्टूबर, 2018 से 14 नवंबर, 2018) और 1630 बजे से 1710 बजे (15 नवंबर, 2018 से 14 मार्च, 2019) तक होगा।
समारोह प्रत्येक शनिवार को अपने मूल समय यानी 1000 बजे से 1040 बजे (15 नवंबर से 14 मार्च) और 0800 बजे से 0840 बजे (15 मार्च से 14 नवंबर) तक जारी रहेगा।
‘चेंज ऑफ गार्ड' एक सैन्य परम्परा है जिसे राष्ट्रपति अंगरक्षक और सेना गारद द्वारा आगे बढ़ाया गयाहै।40 मिनट का यह समारोह राष्ट्रपति अंगरक्षक सैनिकों के आर्मी ब्रास बैंड द्वारा बजाई गई ‘माँ तुझे सलाम’की धुन पर शुरू होता है और गारद जयपुर कॉलम के पीछे से निकलकर आगे बढ़ती है। इसके बाद दूसरी सेना गारद की टुकड़ी आगे आती है और नई गारद, पुरानी गारद का स्थान लेती है। दिन का यह समारोह, राष्ट्रपति अंगरक्षक द्वारा घोड़ों पर सवार होकर राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ने से पहले घुड़सवारी के प्रदर्शन और राष्ट्रगान के साथ संपन्न होता है।
‘चेंज ऑफ गार्ड' समारोह देखने का अनुरोध वेबसाइट पर एक लिंक http://rb.nic.in/rbvisit/rbvisit_cog.aspx. के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है। यद्यपि सरकार द्वारा जारी वैध फोटो पहचान पत्र धारक व्यक्ति को स्थान उपलब्ध होने पर समारोह देखने की अनुमति दी जाएगी। प्रवेश, राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 2 या 37 से कर सकते हैं।
यह विज्ञप्ति 1215 बजे जारी की गई।