Back

9 अक्टूबर को 'चेंज ऑफ़ गार्ड' समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा

राष्ट्रपति भवन : 04.10.2021

डेनमार्क किंगडम के प्रधान मंत्री की राजकीय यात्रा के कारण, इस शनिवार (9 अक्टूबर, 2021) को ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस समारोह का आयोजन 16 अक्टूबर, 2021 से प्रत्येक शनिवार (सरकारी अवकाशों को छोड़कर) प्रातः 0800 बजे से प्रातः 0900 बजे के बीच पुनः आरम्भ किया जाएगा।