भारत के राष्ट्रपति पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय (एनईएचयू) के 26वें दीक्षान्त समारोह में शामिल हुए
राष्ट्रपति भवन : 04.11.2019
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द, आज (4 नवंबर, 2019) मेघालय में पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय (एनईएचयू) के 26वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए और उन्होंने सभा को संबोधित भी किया।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि एनईएचयू शिक्षण का एक अग्रणी केन्द्र बनकर उभरा है। उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि सभी प्रमुख विषयों में उच्च शिक्षा प्रदान करने के अलावा, विश्वविद्यालय, अधिकांशतः जनजातीय आबादी वाले इस क्षेत्र के विकास पर विशेष जोर दे रहा है। उन्होंने कहा कि एनईएचयू जैसी उच्च शिक्षण संस्था सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन का माध्यम बन सकती है। मेघालय को मानव विकास सूचकांक में बेहतर रैंकिंग हासिल करने में एनईएचयू से सहायता मिल सकती है।
राष्ट्रपति ने कहा कि मेघालय की 80 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या कृषि पर निर्भर है। कृषि उत्पादकता में सुधार लाने में मदद करके, मेघालय और उत्तर-पूर्व के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में एनईएचयू उत्प्रेरक की भूमिका निभा सकता है। एनईएचयू के ‘ग्रामीण विकास और कृषि उत्पादन’, ‘कृषि-व्यवसाय और खाद्य प्रौद्योगिकी’ तथा ‘बागवानी’ विभागों के विद्यार्थी और शिक्षक किसानों की आय बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं।
राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अवसरों और चुनौतियों से भरी दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के बहुत सारे लोग उच्च शिक्षा से वंचित हैं, हर किसी को यह सुविधा नहीं मिल पाती। उन्होंने उन विद्यार्थियों से अरीस की कि वे, ऐसे वंचित देशवासियों की स्थिति को सुधारने में सहायता करें। उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी आग्रह किया कि वे जिस भी माध्यम से संभव हो समाज में योगदान अवश्य दें।