आइसलैंड के पूर्व राष्ट्रपति श्री ओलाफुर रेगनर ग्रिम्सन ने भारत के राष्ट्रपति से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 05.03.2020
आइसलैंड के पूर्व राष्ट्रपति श्री ओलाफुर रेगनर ग्रिम्सन ने आज (5 मार्च, 2020) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द से मुलाकात की।
श्री ग्रिम्सन का भारत में स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि आर्कटिक और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर उनके द्वारा किए गए प्रयासों की भारत गहरी सराहना करता है। आर्कटिक क्षेत्र भारत के लिए विशेष महत्व का क्षेत्र है। वैज्ञानिक अध्ययनों से पता चलता है कि आर्कटिक क्षेत्र और मानसून के बीच एक निश्चित सम्बन्ध है। ‘आर्कटिक’ विषय पर होने वाली पहल में शामिल होने और सहयोग के लिए नए अवसर तलाशने के लिए भारत तत्पर है।
आर्कटिक के सभी हितधारकों को एकजुट करने के लिए एक ‘वैश्विक मंच - आर्कटिक सर्कल’ मुहैया कराने की श्री ग्रिम्सन की पहल की राष्ट्रपति ने सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वयं के लिए और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सस्टेनेबल प्लेनेट बनाए रखने में योगदान देना होगा।