07 अप्रैल को ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह नहीं होगा
राष्ट्रपति भवन: 05.04.2018
नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के कारण इस शनिवार (07 अप्रैल, 2018) राष्ट्रपति भवन के अग्रप्रांगण में ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा।
यह विज्ञप्ति 1500 बजे जारी की गई।