Back

चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति भवन : 05.04.2019

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा:

"चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह और साजिबु चेरोबा के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

परंपरागत रूप से ये त्योहार नए साल और वसंत की शुरुआत एवं नई फसल आने के प्रतीक हैं तथा विकास, समृद्धि और खुशहाली को प्रतिबिम्बित करते हैं। इन त्योहारों में निहित उल्लास और आनन्द की भावना प्रत्येक भारतीय के हृदय में विकसित हो।

मेरी कामना है कि इन त्योहारों से हमारे समाज में प्रेम और स्नेह का बंधन मजबूत हो और देश भर में, लोगों के बीच भाईचारे की भावना बढ़े”।