Back

भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करके देश की उम्मीदों पर खरा उतरें ।

राष्ट्रपति भवन : 05.08.2017

एक अपूर्व भावप्रदर्शन में, भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (05.08.2017)राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के सैन्य शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ शीघ्र की जाने वाली यह इस प्रकार की पहली बैठक थी। यह प्रथम बार हुआ कि कार्यभार ग्रहण करने के कुछ ही दिनों के भीतर भारत के राष्ट्रपति के सैन्य कर्मचारियों से एक अलग बैठक में परिचित हुए । राष्ट्रपति के सैन्य सचिव ने राष्ट्रपति भवन की सैन्य शाखा का राष्ट्रपति से परिचय कराया,जिसमें राष्ट्रपति के उप-सैन्य सचिव, एडीसी,समारोहिक अनुभाग,निमंत्रण अनुभाग,यात्रा अनुभाग,आगान्तुक प्रबन्धन कक्ष,गृह अनुभाग,सफाई अनुभाग, राष्ट्रपति के अंग रक्षक और समारोहिक गार्ड बटालियन शामिल थे।

राष्ट्रपति ने कहा कि पूरा देश बहुत ही उम्मीदों के साथ राष्ट्रपति भवन की ओर देखता है इसलिए उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर इन अपेक्षाओं पर खरे उतरें। उन्होंने कहा कि उन्हें अधिकारों की अपेक्षा कर्त्तव्यों पर अधिक ध्यान देना चाहिए और त्याग और अनुशासन के मूल्यों का विकास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन सबको देश की प्रगति में शामिल होना चाहिए और निष्ठा और समर्पण के साथ एक साथ मिलकर कार्य करना चाहिए।

यह विज्ञप्ति 1500 बजे जारी की गई