Back

भारत के राष्‍ट्रपति कल उत्‍तर प्रदेश की यात्रा पर जाएंगे

राष्ट्रपति भवन : 05.10.2018

भारत के राष्‍ट्रपति,श्री राम नाथ कोविन्‍द (6 अक्‍तूबर, 2018) उत्‍तर प्रदेश (कानपुर और लखनऊ) की यात्रा पर जाएंगे।

कानपुर में, राष्‍ट्रपति ओबस्‍टेट्रिक एंड गायनिकॉलॉजिकल सोसाइटीज़ ऑफ इंडिया और कानपुर ऑबस्‍टेट्रिक ऐंड गायनिकॉलॉजिकल सोसायटी द्वारा आयोजित वूमेन हेल्‍थ, वैलनेस ऐंड एम्‍पावरमेंट पर एक अंतरराष्‍ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे। वे टैलेंट डेवलेपमेंट काउंसिल, कानपुर द्वारा आयोजित एक संगोष्ठि को भी संबोधित करेंगे, और शाम को स्‍वतंत्रता सेनानी, श्री श्‍यामलाल प्रसाद की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। उसी दिन लखनऊ में, राष्‍ट्रपति विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय और विज्ञान भारती द्वारा आयोजित चौथे अंतरराष्‍ट्रीय विज्ञान समारोह का उद्घाटन करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1640 बजे जारी की गई।