Back

रूसी परिसंघ के राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रपति से मुलाकात की

राष्ट्रपति भवन : 05.10.2018

रूसी परिसंघ के राष्‍ट्रपति, महामहिम श्री व्‍लादिमीर पुतिन ने आज (5 अक्‍तूबर, 2018) राष्‍ट्रपति भवन में भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द से मुलाकात की।

भारत में रूसी राष्‍ट्रपति का स्‍वागत करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत-रूस के हार्दिक और मैत्रीपूर्ण संबंध अच्‍छी प्रगति कर रहे हैं। हमारा 19वां वार्षिक द्वपिक्षीय शिखर सम्‍मेलन सफल रहा। यह वर्ष, हमारे संबंधों के लिए बहुत ही लाभदायक वर्ष रहा है और इसमें महत्‍वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की गई हैं।

राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत और रूस की ‘विशेष और उत्‍कृष्‍ट सामरिक साझेदारी’ में व्‍यक्तिगत योगदान के लिए भारत श्री पुतिन की गहरी सराहना करता है। उन्‍हें यह जानकर खुशी हुई कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग मजबूत है और बढ़ रहा है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि सैन्‍य तकनीकी सहयोग, जो हमारी सामरिक साझेदारी का एक आधार-स्‍तंभ है, के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण प्रगति हुई है।

राष्‍ट्रप‍ति ने कहा कि रूस के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए भारत उत्‍सुक है। द्विपक्षीय व्‍यापार अब 10 अरब अमेरिकी डॉलर का हो रहा है। हमें 2025 तक इसे बढ़ाकर 30 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आपसी व्‍यापार का लक्ष्‍य हासिल करना है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि हमारी साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए भारतीय राज्‍यों और रूस के क्षेत्रों के बीच अंतर-क्षेत्रीय सहयोग आवश्‍यक है। हमें इन संबंधों को प्रोत्‍साहित करने और बढ़ावा देने की जरूरत है। हम मानते हैं कि रूस का सुदूर पूर्व क्षेत्र हमारे संबंधोंका नया प्रमुख क्षेत्र बन सकता है।

राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत और रूस के बीच हमेशा उत्‍कृष्‍ट सांस्‍कृतिक संबंध रहे हैं। उन्‍हें यह जानकर खुशी हुई कि 30 साल के अंतराल के बाद, रूसी परिसंघ में भारत महोत्‍सव आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन ‘क्रेमलिन पैलेस’ में हुआ और मार्च 2019 तक रूस के विभिन्‍न शहरों में यह महोत्‍सव जारी रहेगा।

यह विज्ञप्ति 1810 बजे जारी की गई।