Back

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने भारत के राष्ट्रपति से मुलाकात की

राष्ट्रपति भवन : 05.10.2019

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, श्रीमती शेख हसीना ने आज (5 अक्टूबर, 2019) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द से मुलाकात की।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का भारत में स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। 1971 के स्वतंत्रता युद्ध से आरम्भ हुई हमारी साझेदारी ऐतिहासिक, समय की कसौटी पर खरी और स्थायी है।

राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध बहुत ही अच्छे हैं। हम एक साथ अपनी साझेदारी का गोल्डन चैप्टर- ‘सोनाली अध्याय’ लिख रहे हैं। भारत आपसी विश्वास और समझ के आधार पर इस रिश्ते को और मजबूत करने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध है।

राष्ट्रपति ने कहा कि जहाँ तक सामाजिक-आर्थिक विकास का सम्बन्ध है, आज बांग्लादेश विकासशील देशों के लिए एक आदर्श है। इस यात्रा में भारत को बांग्लादेश का साझेदार बनकर खुशी हो रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय परियोजनाओं से दोनों देश आपसी जुड़ाव वाले समृद्ध पड़ोसी साबित होंगे।

राष्ट्रपति ने आतंकवाद पर बांग्लादेश की ‘पूर्ण-असहनशीलता’ की नीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद, विद्रोह और हिंसक उग्रवाद को पराजित करने के हमारे संयुक्त प्रयासों के परिणाम दिखाई देने लगे हैं।