Back

भारत के राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ में, छत्तीसगढ़ राज्योत्सव को संबोधित किया

राष्ट्रपति भवन : 05.11.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द आज (05 नवम्बर, 2017) नया रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव को संबोधित किया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने राज्य के गठन की 17वीं वर्षगांठ पर छत्तीसगढ़ के लोगों की बधाई दी।

राष्ट्रपति ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की अपार संभावनाएं हैं। वन, नदियां और खनिज पदार्थ राज्य के अमूल्य प्राकृतिक संसाधन हैं। परंतु सबसे बड़ी पूंजी छत्तीसगढ़ के ईमानदार और मैत्रीपूर्ण लोग हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने जन कल्याण और विकास के क्षेत्र में बहुत से कार्य किए हैं जिनकी पूरे देश में सराहना की गई है जिनसे राज्य ने बहुत कुछ सीखा है। छत्तीसगढ़ ‘खाद्य और पोषण सुरक्षा अधिनियम' लागू करने वाला प्रथम राज्य है।

राष्ट्रपति ने कहा कि मुख्य मंत्री, डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों, पिछड़ों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और समाज के अन्य वर्गों के लिए प्रशंसनीय कार्य किया गया है। उन्होंने इसके लिए छत्तीसगढ़ प्रशासन और जनता को बधाई दी।

यह विज्ञप्ति 1530 बजे जारी की गई