Back

राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘गुरबानी गायन’ कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रपति शामिल हुए

राष्ट्रपति भवन : 05.11.2019

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द गुरू नानक देव जी की 550वीं जयंती के उपलक्ष्‍य में वर्ष भर चले उत्‍सव के समापन समारोह के अवसर पर आज (5 नवंबर, 2019) राष्ट्रपति भवन में भाई वीर सिंह साहित्य सदन द्वारा आयोजित गुरबानी गायन में शामिल हुए।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि गुरु नानक देवजी का स्थान हमारे दिलों में है। वे हमारी साझी विरासत हैं। वे एक महान आत्मा हैं जिन्होंने हमें संपूर्ण मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाया है। उन्होंने सत्य, करुणा, दया, मानवता और प्रेम पर आधारित एक ऐसे समाज के निर्माण का प्रयास किया जिसमें सभी समान हों।

राष्ट्रपति ने कहा कि सिख समुदाय का पूरा इतिहास वीरता और बलिदान की अनूठी दास्तान है। सिख धर्म भारत की मिट्टी और संस्कृति से उत्पन्न हुआ है। गुरबानी भारत की अंतरात्मा का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने कामना की कि गुरुओं की अमर वाणी से हम सभी का मार्गदर्शन होता रहे।