Back

भारत के राष्ट्रपति 6 से 9 दिसंबर तक महाराष्ट्र की यात्रा पर रहेंगे

राष्ट्रपति भवन : 05.12.2021

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द 6 से 9 दिसंबर, 2021 तक महाराष्ट्र की यात्रा पर रहेंगे।

6 दिसंबर, 2021 को, राष्ट्रपति रायगढ़ किले का भ्रमण करेंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

7 दिसंबर, 2021 को, राष्ट्रपति वायु सेना स्टेशन, लोहेगांव, पुणे जाएंगे, जहां वे युद्धक विमानों का उड़ान प्रदर्शन देखेंगे और वायु-योद्धाओं के साथ चर्चा करेंगे।

8 दिसंबर, 2021 को, राष्ट्रपति मुंबई में 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन को ‘राष्ट्रपति निशान’ प्रदान करेंगे।