चिली के संसदीय शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति से भेंट की
राष्ट्रपति भवन : 06.02.2018
‘चैम्बर ऑफ डेपुटीज ऑफ चिली’के अध्यक्ष,श्री फिदेल एस्पीनोजा के नेतृत्व में चिली गणराज्य के एक संसदीय शिष्टमंडल ने आज (06 फरवरी, 2018)राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति,श्री राम नाथ कोविन्द से भेंट की।
शिष्टमंडल का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और चिली जीवन्त लोकतंत्र हैं। हमारे सांसदों के बीच नियमित बातचीत होती रहती है। हमारे द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ बनाने में विचार-विनिमय की महत्वपूर्ण भूमिका है।
राष्ट्रपति को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि चिली ने अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन में शामिल होने के करार पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि विगत लगभग एक दशक से चिली वैश्विक सातव्य कार्यसूची को आगे बढ़ाने में अग्रणी रहा है। सौर-ऊर्जा गठबंधन में चिली के शामिल होने से जलवायु परिवर्तन के समाधान की दिशाओं में हमारा सामूहिक प्रयास मजबूत होगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और चिली के आर्थिक संबंध अच्छे चल रहे हैं परंतु हम मिलकर और अधिक कार्य कर सकते हैं। हमें आशा है कि विस्तारित‘भारत-चिली अधिमान्य व्यापार समझौते’से हमारे द्विपक्षीय व्यापार में तेजी आएगी। भारतीय विकास गाथा और चिली की विशेषज्ञता को एक-दूसरे से लाभ उठाना ही चाहिए। हम खनन,नवीकरणीय ऊर्जा और सेवाओं जैसे क्षेत्रों में मिलकर कार्य कर सकते हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्रों में भी सहयोग की असीम संभावनाएं हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि अनेक वैश्विक मुद्दों पर भारत और चिली एक जैसे विचार हैं। भारत आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में चिली के सहयोग और समर्थन की सराहना करता है। भारत,संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य बनने की अपनी आकांक्षा के प्रति चिली के समर्थन की भी सराहना करता है।
यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई