Back

भारत के राष्‍ट्रपति 7 और 8 जून, 2018 को त्रिपुरा की यात्रा पर जाएंगे

राष्ट्रपति भवन : 06.06.2018

भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द 7 और 8 जून, 2018 को त्रिपुरा की यात्रा पर जाएंगे। भारत के राष्‍ट्रपति के रूप में त्रिपुरा की यह उनकी पहली यात्रा होगी। और भारत के राष्‍ट्रपति के रूप में पद ग्रहण करने के बाद उनकी यह 26वें राज्‍य की यात्रा होगी।

7 जून, 2018 को राष्‍ट्रपति उदयपुर में माताबाड़ी से सबरूम तक के राष्‍ट्रीय राजमार्ग खंड का उद्घाटन करेंगे। वह उदयपुर में माताबाड़ी मंदिर परिसर के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। उसी शाम को राष्‍ट्रपति त्रिपुरा सरकार द्वारा उनके सम्‍मान में आयोजित एक नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे तथा अगरतला में‘क्‍वीन पाइनएप्‍पल’ की घोषणा त्रिपुरा के राज्‍य फल के रूप में करेंगे।

राष्‍ट्रपति 8 जून, 2018 की सुबह दिल्‍ली लौट आएंगे।

यह विज्ञप्ति 1930 बजे जारी की गई