Back

भूटान के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 06.07.2018

भूटान के माननीय प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्‍गे ने आज (6 जुलाई, 2018) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द से भेंट की।

भारत में भूटान के प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और भूटान के बीच उत्कृष्ट संबंध हैं। हमारे संबंध अनूठे और विशेष हैं। हमारे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों ने हमें सहज मित्र बना दिया है। उन्होंने कहा कि भारत की सरकार और जनता द्रूक ग्‍यालपोस की संकल्पना की सराहना करती है जिसने भारत और भूटान के संबंधों को दिशा प्रदान की है। भूटान के सम्राटों और भारतीय नेतृत्व की बुद्धिमत्‍ता और दूरदृष्टि से भारत-भूटान संबंध लगातार मजबूत होते गए।

राष्ट्रपति ने कहा कि भूटान ने हाल के वर्षों में तीव्र आर्थिक प्रगति की है। इसने अपनी राष्ट्रीय विचारधारा के रूप में खुशहाली की प्राप्ति में सामाजिक संकेतकों के मामले में काफी प्र‍गति की है। उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि भूटान ने हाल ही में संपन्न ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत अनेक परियोजनाएं समय पर कार्यान्वित की हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत सामाजिक-आर्थिक विकास में भूटान का साझेदार बनने तथा भूटान की प्राथमिकताओं के आधार पर उसकी 12वीं पंचवर्षीय योजना में सहयोग के लिए दृढ़तापूर्वक वचनबद्ध है।

राष्ट्रपति को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि भारत और भूटान के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की स्वर्ण जयंती वर्षगांठ हमारे विशेष संबंधों के अनुरूप शानदार तरीके से मनाई जा रही है। उन्‍होंने गौर किया कि इस विशेष वर्ष को यादगार बनाने के लिए भारत और भूटान में 50 समारोह आयोजित करने की योजना बनाई गई है।

यह विज्ञप्ति 1830 बजे जारी की गई।