Back

भारत के राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ में गिरोढ़पुरी में गुरु घासीदास जैतखम का दौरा किया

राष्ट्रपति भवन : 06.11.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने गुरु घासीदास जैतखम की यात्रा की तथा आज (06 नवम्बर, 2017) छत्तीसगढ़ के गिरोढ़पुरी में सामुदायिक भवन के भूमिपूजन में भाग लिया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि गुरु घासीदास लगभग 200 वर्ष पूर्व इस प्रदेश के इधर-उधर बसे हुए समुदाय के बीच एक विख्यात समाज सुधारक थे। उन्होंने सामाजिक बुराइयों और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष किया तथा निर्धन अैर शोषित लोगों के लिए लड़ाई लड़ी। उनका संदेश सीधा-सादा था कि सत्य और सदाचार ईश्वर के पर्याय हैं। उन्होंने अस्पृश्यता प्रथा को समाप्त करने के प्रयास किए तथा भाईचारा और सामाजिक सौहार्द पर जोर दिया। उन्होंने महिला अधिकारों पर भी बल दिया और विधवा विवाह का समर्थन किया।

राष्ट्रपति ने कहा कि गुरु घासीदास की शिक्षाओं ने न केवल सतनामी समाज बल्कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ में समाज सुधार को दिशा दी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि गुरु घासीदास के आदर्शों को अपनाकर छत्तीसगढ़ की जनता और सरकार समानता और एकता पर आधारित समाज के निर्माण का कार्य जारी रखेंगे।

यह विज्ञप्ति 1430 बजे जारी की गई