Back

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्‍या पर भारत के राष्‍ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 07.03.2018

Download PDF

भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्‍द ने अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्‍या पर, जो कि प्रत्‍येक वर्ष 08 मार्च को मनाया जाता है, अपने संदेश में कहा ‘’अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, मैं सभी महिलाओं को बधाई देता हूं।

यह दिवस, जीवन के विभिन्‍न आयामों में महिलाओं के योगदान के सम्‍मान का दिवस है- चाहे वह योगदान व्‍यक्तिगत हो या व्‍यवसाय से जुड़ा हो। भारत की महिलाओं ने अकसर विकट चुनौतियों का सामना करते हुए अपने प्रयासों में सराहनीय सफलताएं प्राप्‍त की हैं। वे अपने परिवारों के लिए और हमारे समाज तथा राष्‍ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं।

इस अवसर पर, हम एक ऐसे बेहतर समाज के निर्माण का संकल्‍प लें जहां महिलाएं अपनी पूरी क्षमता को साकार कर सकें और राष्‍ट्र के विकास में भरपूर योगदान दे सकें। आइए, एक ऐसे भविष्‍य के निर्माण के लिए कार्य करें जिसमें प्रत्‍येक महिला को बराबरी का अधिकार मिले, जिसकी वह वास्‍तव में हकदार है।

मैं अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस की सफलता की कामना करता हूं।‘’

यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गई