Back

नेपाल के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 07.04.2018

नेपाल के माननीय प्रधानमंत्री श्री के.पी. शर्मा ओली ने आज (7 अप्रैल, 2018) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द से भेंट की।

भारत में श्री ओली का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई है कि नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत, भारत-नेपाल साझेदारी आगे बढ़ाने में उनके नेतृत्व और योगदान के लिए उनका सर्वोच्च सम्मान करता है। हमें विश्वास है कि उनके बुद्धिमत्तापूर्ण नेतृत्व में नेपाल अपनी जनता के तीव्र सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के नए पथ पर अग्रसर होगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच मौजूद मैत्रीपूर्ण व सहयोग जैसे रिश्ते विश्व में किन्हीं अन्य देशों के बीच नहीं है। हम न केवल एक साझे भूगोल बल्कि इतिहास, संस्कृति, सभ्यता तथा घनिष्ठ जन और पारिवारिक संबंधों से बंधे हुए हैं। दोनों देशों के बीच सर्वोच्च राजनीतिक स्तर पर यात्राओं के नियमित आदान-प्रदान से हमारी विशेष साझेदारी को दी गई प्राथमिकता का पता चलता है। नेपालकी स्थिरता व आर्थिक समृद्धि में भारत की चिर-स्थायी रुचि है। हम सद्भावना, आपसी विश्वास और परस्पर लाभ के आधार पर अपने रिश्तों को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत, नेपाल के साथ अपनी आर्थिक और विकास साझेदारी को महत्व देता है। भारत, नेपाल की प्राथमिकताओं के अनुसार नेपाल के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए तत्पर है। हम मानते हैं कि हमारे देशों के बीच संयोज्यता में बढ़ोत्तरी से हमारे आर्थिक विकास में तेजी आएगी और हमारे नागरिकों को इसका लाभ होगा।

यह विज्ञप्ति 1015 बजे जारी की गई