Back

श्री तथागत रॉय की अवकाश अनुपस्थिति के दौरान पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल को त्रिपुरा के राज्‍यपाल का अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपा

राष्ट्रपति भवन : 07.06.2018

भारत के राष्‍ट्रपति, त्रिपुरा के राज्‍यपाल श्री तथागत रॉय के अवकाश के कारण अनुपस्थिति के दौरान,पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल, श्री केशरी नाथ त्रिपाठी को अपने कार्यो के अतिरिक्‍त, त्रिपुरा के राज्‍यपाल के कार्यों के निर्वहन के लिए नियुक्‍त करते हैं।

यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई।