Back

थाईलैंड, रोमानिया, कज़ाखिस्तान और तुर्की के राजदूतों ने भारत के राष्ट्रपति के समक्ष अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति भवन : 07.07.2021

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (7 जुलाई, 2021) वर्चुअल समारोह में थाईलैंड साम्राज्य, रोमानिया, कज़ाखिस्तान गणराज्य और तुर्की गणराज्य के राजदूतों से परिचय-पत्र स्वीकार किए। अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया वाले राजदूतों में शामिल थे:

1. थाईलैंड साम्राज्य की महामहिम राजदूत, सुश्री पट्टारत होंगतोंग
2. रोमानिया की महामहिम राजदूत, सुश्री डेनिएला मारियाना सेजोनोव तेन
3. कज़ाखिस्तान गणराज्य के महामहिम राजदूत, श्री नूरलन ज़ालगासबायेव
4. तुर्की गणराज्य के महामहिम राजदूत, श्री फिरत सुनेल

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने थाईलैंड, रोमानिया, कज़ाखिस्तान और तुर्की के राजनयिकों को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत के इन सभी देशों के साथ मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और हमारे संबंधों की जड़ें शांति एवं समृद्धि की एक जैसी सोच के कारण बहुत मजबूत हैं।

राष्ट्रपति कोविन्द ने कहा कि भारत अपने सामूहिक स्वास्थ्य और आर्थिक कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 महामारी के प्रति निर्णायक एवं समन्वित प्रतिक्रिया तैयार करने के वैश्विक प्रयासों का अग्रदूत रहा है। 'विश्व की फार्मेसी' के रूप में, भारत ने कोविड के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में आवश्यक दवाओं और उपकरणों की आपूर्ति करके अनेक देशों की सहायता की है।

थाईलैंड, रोमानिया, कज़ाखिस्तान और तुर्की के राजदूतों ने अपने-अपने देशों के नेतृत्व की ओर से राष्ट्रपति को शुभकामनाएं संप्रेषित कीं और भारत के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में किए जा रहे कार्यों को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।