Back

भारत के राष्ट्रपति ने सेंट थॉमस कॉलेज त्रिशूर के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति भवन : 07.08.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविंद ने आज (7 अगस्त, 2018) केरल में त्रिशूर, केरल के सेंट थॉमस कॉलेज के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि केरल का ईसाई समुदाय न केवल भारत में बल्कि विश्वभर के ईसाई समुदायों में से एक प्राचीनतम समुदाय है। इसकी विरासत और इतिहास समूचे देश के लिए गौरव का विषय है तथा विविधता और बहुलवाद के प्रति भारत की सुदृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि सेंट थॉमस कॉलेज का सूत्र वाक्य, ‘वेरितास वूस लिबेराबित’ अथवा ‘सत्य से ही मुक्ति मिलेगी’ अति उपयुक्त है। यह हमें याद दिलाता है कि शिक्षा का वास्तविक महत्‍व परीक्षा और उपाधियों में नहीं बल्कि इसमें निहित है कि हम किस प्रकार अन्य लोगों की सहायता करना, गरीब लोगों और जरूरतमंदों की मदद करना और जो हमारे पास है, उसे उनके साथ साझा करना सीखते हैं। जब हम अपने समाज को शिक्षित और विकसित करने तथा अपने सपनों का केरल और भारत बनाने का प्रयास करें तो इस स्थिति में हमें इसी मिशन से मार्गदर्शन लेते रहना होगा। सेंट थॉमस कॉलेज जैसे शिक्षा संस्थान इस यात्रा में महत्वपूर्ण हैं।

यह विज्ञप्ति 1215 बजे जारी की गई।