Back

भारत के राष्ट्रपति राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति भवन : 07.09.2019

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (7 सितंबर, 2019) को नई दिल्ली में पावन चिंतन धारा चैरिटेबल ट्रस्ट, गाजियाबाद की युवा वाहिनी, ‘युवा अभ्युदय मिशन’ द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय युवा सम्मेलन’ का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि आज का भारत, युवा-शक्‍ति से भर-पूर है। हमारे युवाओं में असीम प्रतिभा और ऊर्जा है। इस प्रतिभा और ऊर्जा का समुचित विकास और उपयोग किए जाने की जरूरत है।हमारे देश के लगभग80 करोड़ युवा अपनी रचनात्‍मक शक्‍ति के बल पर हमारे देश को प्रगति की, मानव-सभ्‍यता की नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि अपने लिए, समाज के लिए, देश के लिए जो कुछ भी उत्‍तम और कल्‍याणकारी है, उसे प्राप्‍त करने के लिए काम करना है। इस उद्देश्‍य को प्राप्‍त करने के लिए सही दृष्‍टि और विवेक जाग्रत करने में, शिक्षा की भूमिका सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर और राष्ट्रप्रेमी व्यक्ति जीवन के किसी भी क्षेत्र में काम करके राष्ट्र निर्माण में योगदान कर सकता है।