Back

दशहरा पर्व पर राष्ट्रपति की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति भवन : 07.10.2019

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने दशहरा पर्व की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को बधाई दी।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "विजयादशमी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और उनकी सफलता, समृद्धि तथा खुशहाली की कामना करता हूं।

यह त्योहार असत्य पर सत्य की विजय का उत्सव है। यह त्योहार हमें सच्चाई और ईमानदारी के शाश्वत जीवन-मूल्यों का पालन करते हुए, जीवन जीने की प्रेरणा देता है। ये जीवन-मूल्य आज भी प्रासंगिक हैं और मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जीवन इन आदर्शों का एक उदाहरण है।

मेरी कामना है कि इस त्योहार के माध्यम से हमें राष्ट्र-निर्माण की प्रेरणा प्राप्त हो और हम सब मिलकर जरूरतमंदों तथा वंचितों की भलाई पर केन्द्रित समाज के विकास के अपने लक्ष्य को तेजी से प्राप्त कर सकें।”