चार राष्ट्रों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय-पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 07.12.2018
ईरान, बोस्निया और हर्जेगोविना, मिश्र तथा ब्राज़ील के राजदूतों ने आज (07 दिसम्बर, 2018) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में, भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए।
परिचय-पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिक थे:
1. ईरान इस्लामिक गणराज्य के माननीय राजदूत, डॉ. अली चेगेनी
2. बोस्निया हर्जेगोविना के माननीय राजदूत, श्री मुहम्मद चंगेस
3. मिश्र अरब गणराज्य की माननीय राजदूत, डॉ. हिबा सलाहेल्दीन एल्मारास्सी
4. ब्राज़ील संघीय गणराज्य के माननीय राजदूत, श्री आंद्रे अरान्या कोर्रेया दु लागो
यह विज्ञप्ति 1245 बजे जारी की गई।