भारत के राष्ट्रपति ने नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किए
राष्ट्रपति भवन : 08.03.2018
भारत के राष्ट्रपति,श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (08 मार्च, 2018) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर,राष्ट्रपति ने कहा कि पुरुषों और महिलाओं के बीच भेद-भाव मुख्य रूप से समाज की मानसिक जड़ता की समस्या है। देश का समग्र विकास सुनिश्चत करने के लिए इस भेद-भाव को समाप्त करना जरूरी है। ऐसी मानसिक जड़ता को बदलना समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हमें अपनी बेटियों की आवाज़ सुननी चाहिए और उन्हें अपने जीवन को खुशहाल बनाने के सभी अवसर प्रदान करने चाहिए। हमारी बेटियों को समान अधिकार दिए जाने में रुकावट पैदा करने वाले रिति-रिवाजों और परंपराओं को बदलना होगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि जागरूकता और शिक्षा, लैंगिक असमानता को दूर करने के प्रभावी तरीके हैं। समाज में लोगों के बीच अंतर को मिटाने के लिए शक्ति और समझ शिक्षा से ही प्राप्त होती है।
यह विज्ञप्ति 2025 बजे जारी की गई