Back

मैक्सिको के संसदीय प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 08.08.2017

सुश्री गुआडालुपा मुरुगिया गुटिरेस के नेतृत्व में मैक्सिको के संसदीय प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति,श्री राम नाथ कोविन्द से आज (08.08.2017)को राष्ट्रपति भवन में भेंट की।

प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और मैक्सिको महत्वपूर्ण राजनीतिक और आर्थिक साझेदार हैं और गहन लोकतांत्रिक परम्परा को शेयर करते हैं। उन्होंने मैक्सिको के संविधान को अपनाने की शताब्दी पर प्रतिनिधि मंडल को बधाई दी। उन्होंने न्यूक्लीअर सप्लायर्स ग्रुप में भारत की उम्मीदवारी को समर्थन देने के लिए मैक्सिको को धन्यवाद दिया । उन्होनें यह भी कहा कि सौर्य ऊर्जा और अंतरिक्ष प्रौद्यागिकी जैसे क्षेत्रों में अभी आगे भी द्विक्षीय सहयोग का स्कोप है।

राष्ट्रपति ने ध्यान दिलाया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने2016 में मैक्सिको की एक सफल यात्रा की। उन्होंने कहा कि भारत मैक्सिको के राष्ट्रपति महामहिम एनरिक पेना नीटो की यात्रा की उम्मीद करता है। उन्होंने भारत में प्रतिनिधिमंडल की सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं ।

यह विज्ञप्ति 1845 बजे जारी की गई