राष्ट्रपति ने केन्द्रीय मंत्री परिषद से श्री अशोक गजपति राजू पुसपति और श्री वाई.एस. चौधरी के त्यागपत्र स्वीकार किए
राष्ट्रपति भवन : 09.03.2018
भारत के राष्ट्रपति ने प्रधान मंत्री की सलाह से, संविधान के अनुच्छेद 75के खंड (2)के तहत तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित मंत्रियों के केंद्रीय मंत्री परिषद से त्यागपत्र स्वीकार किएः
1. श्री अशोक गजपति राजू पुसपति
2. श्री वाई.एस. चौधरी
इसके अतिरिक्त,प्रधान मंत्री की सलाह से, राष्ट्रपति ने निदेश दिया कि नागरिक विमानन मंत्रालय का कार्य प्रधान मंत्री द्वारा देखा जाएगा।
यह विज्ञप्ति 1110 बजे जारी की गई