Back

भारत के राष्ट्रपति ने विकास साझेदारी के प्रति बचनवद्धता के साथ इक्वेटोरियल गिनी की यात्रा संपन्न की ; अफ्रीका की अपनी यात्रा के द्वितीय चरण में स्वाजीलैंड की यात्रा करने वाले प्रथम भारतीय राष्ट्रपति बने

राष्ट्रपति भवन: 09.04.2018

Download PDF

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (09.04.2018)इक्वेटोरियल गिनी की अपनी यात्रा सम्पन्न की और तीन अफ्रीकी देशों-इक्वेटोरियल गिनी,स्वाजीलैंड और जांबिया की अपनी यात्रा के दूसरे चरण के लिए स्वाजीलैंड रवाना हो गए। किसी भी भारतीय राष्ट्रपति की इक्वेटोरियल गिनी की प्रथम यात्रा के दौरान आयुष और पारंपरिक चिकित्सा; औषधीय पौधों और सूचना व संचार प्रौद्योगिकी की कार्य योजना के क्षेत्रों में कल तीन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

रवाना होने से पहले राष्ट्रपति ने एक मीडिया वक्तव्य भी जारी किया। अपने वक्तव्य में,राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की ओर से इक्वेटोरियल गिनी की उनकी पहली राजकीय यात्रा,उनके लिए सम्मान की बात है। इक्वेटोरियल गिनी के राष्ट्रपति के साथ विचार-विमर्श में उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के परिदृश्य की समीक्षा की तथा आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत थे कि उन्हें दोनों देशों की जनता की प्रगति और विकास को तेज करने के लिए, भारत-इक्वेटोरियल गिनी साझेदारी का विस्तार करना चाहिए।

शाम को, राष्ट्रपति,स्वाजीलैंड पहुंचेंगे। यह भी भारत के किसी भी राष्ट्रपति की स्वाजीलैंड की प्रथम यात्रा होगी।

यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई