Back

भारत के राष्ट्रपति ने भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों के लिए ‘एट होम’ आयोजित किया

राष्ट्रपति भवन : 09.08.2017

भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द ने भारत छोड़ो आंदोलन की75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज आज (09 अगस्त, 2017)को स्वतंत्रता सेनानियों के लिए राष्ट्रपति भवन में‘एट होम’समारोह आयोजित किया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने उपराष्ट्रपति मोहम्मद अंसारी;प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी;केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति में पूरे देश के 93 स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया और बधाई दी।

प्रत्येक स्वतंत्रता सेनानी को राष्ट्रपति के व्यक्तिगत संदेश सहित एक इलैक्ट्रिक केतली उपहार स्वरूप भेंट की गई। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं भारत छोड़ो आंदोलन की75वीं वर्षगांठ पर आपको हार्दिक बधाई देता हूं। देश स्वतंत्रता सेनानियों पर गर्व करता है और उन्हें सलाम करता है। यह छोटी सी भेंट उपनिवेशवाद के विरुद्ध आपके सफल संघर्ष के लिए जनता की सराहना स्वरूप है। मैं आपकी खुशहाली,अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन के लिए कामना करता हूं।’’

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने 1942 स्वतंत्रता संघर्ष के75वें वर्ष पर8 स्मारक डाक टिकटों का एक सैट जारी किया।

यह विज्ञप्ति 1920 बजे जारी की गई